
बाहदराबाद(सत्यम चौहान)। ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर मे समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आओ रक्त दान कर पुण्य के भागी बने।एक यूनिट रक्त दान करने से किसी का जीवन बच सकता है।रक्त दान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती हैं.
