
बहादराबाद(सत्यम चौहान )। थाना बहादराबाद पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी आजम पुत्र रईस, निवासी दादूपुर गोविन्दपुर, थाना रानीपुर को अन्नपूर्णा ढाबा, बहादराबाद के पास से गिरफ्तार किया।
दो दिन पहले जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर ने ट्रैक्टर चोरी की तहरीर देकर बताया था कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे जब वह घर की गैलरी में खड़े अपने महिंद्रा ट्रैक्टर 575 एक्स को देखने पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब मिला।, जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने आर्थिक तंगी के कारण चोरी करना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से महेन्द्रा 575 DI XP PLUS ट्रैक्टर बरामद हुआ। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
टीम में उ.नि. अमित नौटियाल, उ.नि. विजय प्रकाश, कानि. मनोज रतूडी, कानि. माहेश्वर शामिल रहे।


