
हरिद्वार(नीति शर्मा)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के नेतृत्व में श्रद्धा सीएलएफ, बहादराबाद में प्रस्तावित लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट के लिए कंपनी का भौतिक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक, वाई पी-केएम आईटी (ग्रामोत्थान परियोजना), बहादराबाद ब्लॉक मिशन मैनेजर व लेखाकार और श्रद्धा सीएलएफ की अध्यक्षा उपस्थित रहे।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य लेमन ग्रास से बनने वाले उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया, उनकी गुणवत्ता, उत्पादन क्षमता और बाज़ार उपलब्धता को समझना रहा। कंपनी, जो स्वयं लेमन ग्रास से संबंधित विभिन्न उत्पादों का निर्माण एवं विपणन करती है, ने अधिकारियों को उत्पादन प्रणाली, आवश्यक संसाधनों और बाज़ार नेटवर्क की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने लेमन ग्रास यूनिट की प्रारंभिक आवश्यकताओं, उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, “हाउस ऑफ हिमालय” के माध्यम से इन उत्पादों के मार्केटिंग और बिक्री की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने यह भी जाना कि यूनिट स्थापित करने से पहले किन तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक होगा।
सीडीओ ने निर्देश दिया कि लेमन ग्रास यूनिट के संचालन से पहले महिला उद्यमियों और सीएलएफ सदस्यों को संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए कंपनी, सेंट्रल एरोमेटिक प्लांट अथवा किसी अन्य सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह प्रशिक्षण उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, उत्पादों की पैकेजिंग, और विपणन रणनीतियों से संबंधित होगा, ताकि सीएलएफ की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बाजार में उपलब्ध करा सकें। सीडीओ ने श्रद्धा सीएलएफ की अध्यक्षा एवं बहादराबाद के ब्लॉक मिशन मैनेजर को निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान प्राप्त जानकारी को सीएलएफ की सभी महिला सदस्यों तक पहुँचाया जाए। इसके लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, ताकि सभी हितधारक इस योजना में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।
