
रुड़की(श्रवण गिरी)।शुक्रवार को ग्राम लाठरदेवा हूण ब्लॉक नारसन,जनपद हरिद्वार में एक किसान सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून सतीश कुमार रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजपाल सिंह, अध्यक्ष, गन्ना विकास परिषद, लिबरहेरी ने की ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रामभजन सिंह, उप महाप्रबंधक (विपणन ),इफको , हरिद्वार ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए एनपीके कंसोर्टियां सबसे अच्छा स्रोत है यह भूमि की संरचना में सुधार करता है, मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाता है, तापक्रम सहन करने की शक्ति प्रदान करता है। और पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश उपलब्ध कराता है । इसके प्रयोग से फसलों का अंकुरण भी जल्दी और अच्छा होता है । कार्यक्रम में किसानों को बताया की इफको नैनो मॉडल ग्राम के अंतर्गत 25% सब्सिडी पर नैनो यूरिया प्लस तरल नैनो डीएपी तरल सागरिका तरल किसानों को उपलब्ध कराएंगे। और ड्रोन के द्वारा भी प्रति एकड़₹100 तक की सब्सिडी किसानों को डायरेक्ट देंगे। जिस पर सभी किसानों ने सहमति जताई। और किसानों द्वारा ड्रोन से स्प्रे करने की मांग भी सामने रखी। मनोज सिंह दानू ,कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि (कृषि सेवाएं) इफको देहरादून ने इफको के अन्य उत्पादों जैसे , सागरिका ,जिंक, सल्फर, जल विलय उर्वरक 19: 19:19, 18 :18 18 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

इफको एम सी प्रतिनिधि अंकुश चौधरी ने गन्ना एवं गेहूं में आने वाले रोग एवं कीट संबंधित निदानों के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार जी राज्य विपणन प्रबंधक इफको उत्तराखण्ड ने किसानों को इफको के नवीनतम उत्पाद नैनो यूरिया प्लस तरल, नैनो डीएपी तरल, सागरिका तरल के प्रयोग विधि तथा लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। इफको किसान ड्रोन के माध्यम किए जा रहे स्प्रे के लाभों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर इफको ए जी टी प्रियांश दीक्षित,एस एफ ए प्रवेंद्र वर्मा , एम डी ई आशीष कुमार, हिमांशु चौहान, ग्राम समन्वयक सुधीर सैनी, श्रवण कुमार, रोशन सिंह, अमित कुमार , रणवीर समेत लगभग 60 किसानों ने प्रतिभाग किया।

