
हरिद्वार(नीति शर्मा)। आपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने लुधियाना पंजाब निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपित तंत्र-मंत्र व जादू टोने की कला दिखाकर ठगी का प्रयास कर रहा था।आरोपित का चालान कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी, बहरूपियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाबा कस्साबान क्षेत्र में घूमता मिला। पूछताछ करने पर वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरजेंद्र सिंह निवासी पट्टियां कालोनी, टापड़ी, जिला लुधियाना पंजाब बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित बाबा के भेष में तंत्र-मंत्र, जादू -टोना आदि की कला दिखाकर स्थानीय व्यक्ति और यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। आरोपित का चालान कर दिया गया है।


