
कनखल(अनिल शीर्षवाल)। कनखल थाना निवासी मितेश कुमार थरेजा पुत्र परमानन्द थरेजा निवासी कृष्णा नगर कनखल हरिद्वार ने जरिये फ़ोन सूचना दी कि मेरी दुकान पर दो लडके आये थे, जिन्होंने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताया तथा पेटीएम अपडेट करने के बहाने मेरे खाते से 29000/- रूपए धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे, वादी द्वारा बताया क़ी उन्होंने उक्त लड़को को आज पुनः कनखल बाजार में देखा है और पकड़ लिया है। सूचना पर कनखल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त पकडे गए दोनों लड़को ने पूछने पर अपना नाम सोनू तथा रोहित बताया। पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो पकडे गए लड़कों के कब्जे से बड़ी मात्रा में पेटीएम के अन्य स्कैनर, स्टीकर एक मोबाइल आदि बरामद हुआ, पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पूर्व उक्त अभियुक्तों द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पंसारी की दुकान पर जाकर इसी प्रकार से धोखाधड़ी क़ी घटना को अंजाम दिया था। सोनू पुत्र अयोधी प्रसाद निवासी जे0 1506 जे ब्लाक लिबासपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली व रोहित पुत्र श्री रामपाल निवासी गली न0-06 भगवानपुर खेडा लोनी रोड थाना मानसरोवर पार्क शारदा दिल्ली का चालान कर दिया गया है।