
कलियर(श्रवण गिरी)। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पूरे जनपद में अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर थाना पुलिस सहित विभिन्न टीमें लगातार संघन चैकिंग अभियान चला रही है। विगत 14 जनवरी की रात्रि कलियर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर इनोवा कार से 02 संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की थी। जांच में पाया गया कि उक्त वाहन के साथ एक और स्विफ्ट वाहन तस्करी हेतु शराब लेकर हरिद्वार आया था, सूचना पर उक्त सफेद रंग की स्विफ्ट कार बिना नंबर प्लेट को धनौरी तिरछा पुल के पास बरामद किया गया।
जिसकी तलाशी में डिक्की में 4 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई, वाहन का चालक/स्वामी पुलिस चैकिंग के डर से वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर फरार तस्कर/चालक के खिलाफ थाना कलियर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

