
बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)। सोमवार तड़के थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में अचानक आग लग गई। शुक्र यह रहा कि घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
धुआं उठता देखकर लोगों ने दी दमकल विभाग को सूचना
स्थानीय लोगों ने प्लांट से धुआं उठता देखा तो तुरंत प्लांट मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी बीच पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।




