
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।ग्रह दशा ठीक कराने की आड़ में युवक से 17 लाख से अधिक की ठगी की गई। साढ़े सोलह लाख रुपये के 200 ग्राम के दो सोने के बिस्किट, सोने की चेन और पांच हजार रुपये की नकदी लेकर कथित बाबा अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पीड़ित परिवार इस धोखाधड़ी से गहरे सदमे में है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बालाजीपुरम निवासी बादशाह पुत्र लज्जाराम ने शिकायत की कि उसके घर के सामने संजीव कुमार की दुकान में हरिद्वार निवासी दयानंद शर्मा ने किराए पर दुकान ली। इस दुकान में ज्योतिषी का काम होता था। दयानंद से उसकी पहचान अक्टूबर 2024 में हुई। उसने ग्रह दशा ठीक करने की आड़ में संबंध बनाए और हरिद्वार निवासी अपने गुरू को उसके घर बुला लिया। उसे और उसकी पत्नी मीना देवी, पुत्री मोहिनी को भ्रमित कर घर में गड्ढा खुदवाया और सोने के कलशों का झांसा देकर 16 लाख से अधिक के 200 ग्राम के सोने के बिस्किट, चांदी के आभूषण, एक सोने की चैन उससे ले ली और टिफिन में बंद करके गड्ढे में दबा दी। उसने अपना प्लॉट गिरवी रखकर रुपयों का इंतजाम किया।
