
रुड़की(संदीप तोमर)। किसी भी तरह की बीमारी है भाई-यार तो आज न करो इंतजार!रुड़की में आज बृहस्पतिवार 7 जुलाई 2025 स्वास्थ्य का कैंप लगा है धमाकेदार-जहां अनेक बीमारियों का जांच से लेकर दवाई तक फ्री होगा उपचार। यही नहीं आने-जाने में असमर्थ हैं तो टीम चैरब जैन ये काम भी निःशुल्क करने को है तैयार। लिखो नम्बर और उठाओ कैंप का लाभ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगातार🙂आनंदम वैंकट हॉल मालवीय चौक रुड़की में। क्षेत्रीय रेलवे रोड, शेखपुरी,गणेशपुर,पूर्वावली,गीतांजलि विहार,पनियाला रोड,प्रीत विहार,रेलवे स्टेशन,मालवीय चौक,महावीर एनक्लेव,भगीरथ कुंज,पटेल नगर,सैनिक कालोनी आदि के लोग उठा सकते हैं इस शिविर का बड़ा लाभ….
9897948246(आकाश गौतम),9411111724(दीपक पांडेय),9756243333(चिराग शर्मा)।
चैरब जैन (9756163333)


