
बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)। घटना करने की फिराक में घुम रहे एक अभियुक्त को गांव के लोगों ने पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि डा0 आकाश चौहान पुत्र श्रवण कुमार,अंशुल चौहान पुत्र श्रवण कुमार,सुशान्त चौहान पुत्र भूषण चौहान निवासी ग्राम बौंगला बहादराबाद हरिद्वार ने अभियुक्त रोबिन कटारिया पुत्र बबलू कटारिया निवासी सहदेवपुर थाना पथरी को तमंचे व बाइक समेत पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रोबिन किसी घटना को अन्जाम देने के फिराक में था। पकडे गये आरोपी के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- 325/25 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 106 बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी का चालान कर दिया है।


