
पिरान कलियर(गणपत सिंह)। श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर पिरान कलियर स्थित प्राचीन शिव मंदिर कर्ण धाम महदूदपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिव भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक किया एवं हवन पूजन में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

शिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रातः काल शिव भक्तों की टोली ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा वहां से गंगाजल लेकर पिरान कलियर स्थित प्राचीन शिव मंदिर कर्ण धाम महदूदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक किया तथा देश एवं समाज के सुख शांति की मंगल कामनाएं की।
इस दौरान पिरान कलियर निवासी आर्यन डीजे की टीम डाक कावड़ लेकर हरिद्वार से शिव मंदिर पहुंची।
तत्पश्चात मंदिर में हवन का आयोजन किया गया।
जिसमें आसपास के दर्जनों गांव एवं रुड़की मंगलौर हरिद्वार से आए शिव भक्तों ने आहुतियां देकर मंगल कामना की। हवन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए सभी शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
हवन में यजमान पिरान कलियर निवासी नरेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी सीमा देवी रहे।
इस अवसर पर मंदिर समिति संरक्षक विपिन कुमार व विनोद शर्मा, प्रबंधक महेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पुरी, उपाध्यक्ष श्याम सिंह, सदस्य सूर्यकांत सैनी, जयप्रकाश धीमान, गणपत सिंह एवं राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भूप सिंह दौलतपुर, गजेंद्र, सुमित कर्णवाल, धर्मवीर चैंपियन टिकोला, वेदपाल, चंद्रप्रकाश बाटा, अनिल वर्मा, संजय कश्यप, प्रवीण सिंधु, मुनेश सैनी, विजेंद्र बजरंगी, आदेश प्रधान, मलखान सिंह मनोज कुमार, यश बावरे, अंकिल ,शुभम आदि ने सहयोग किया।





