
हरिद्वार(अवि सैनी )। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गांव मीरपुर मुवाजरपुर में बुधवार के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित था।
प्रस्तावित समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे ग्रामीण पंचायत भवन पर पहुंचे और 5:00 बजे तक अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराहन 3 बजे मीरपुर मुवाजरपुर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित होना था। जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर ग्रामीणों को दी गई। सूचना के अनुसार ग्रामीण अपराह्न 3 बजे ही अपनी सामाजिक समस्याओं को लेकर गांव के पंचायत भवन परिसर में एकत्र हो गए। लेकिन दो घंटे तक अधिकारियों का इंतजार करने के पश्चात ग्रामीण बैरंग लौट गए।
ग्रामीण वेदपाल, अनुज कुमार, अनिल कुमार, अवि कुमार, सतीश कुमार, अशोक कुमार आदि ने बताया कि गांव में बिजली पानी सड़क एवं स्वास्थ्य आदि की बड़ी समस्याएं हैं। जिनमें निराकरण हेतु वे सभी लोग पंचायत घर पहुंचे थे ।लेकिन दो घण्टे इंतजार करके अधिकारियों के नहीं आने पर उन्हें मायूस ही लौटना पड़ा। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी से कर उनकी समस्याओं को सुने जाने की गुहार लगाई है।
सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रशांत कुमार सैनी का कहना है कि गांव मीरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पंचायत घर में आयोजित नहीं किया गया। कार्यक्रम तो पंचायत घर में ही आयोजित होना चाहिए था । लेकिन स्थान का चयन करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान एवं उप प्रधान की है । यह कार्यक्रम एक निजी स्थान पर रखा गया था।




