
रुड़की(संदीप तोमर)। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में आज रुड़की कैंट क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर तथा भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करना था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना भी था।
इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहीं। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह,रुड़की नगर की मेयर अनीता देवी अग्रवाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
यात्रा की शुरुआत कैंट क्षेत्र से की गई,जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं,एनसीसी कैडेट्स व समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”,”वंदे मातरम्” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का वह गौरवशाली अभियान है,जिसने देश की सीमाओं की रक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और सैनिकों के त्याग से प्रेरणा लें।
उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय गौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य को सम्मान देना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है।
रुड़की मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तिरंगा हमारी पहचान है और देश के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की भावना से जोड़ने का एक प्रेरक माध्यम है।
इस अवसर पर खानपुर विधानसभा प्रत्याशी रानी देवयानी,कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.मधु सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रदीप पाल,भीम सिंह सोनू
धीमान,सतीश सैनी, सौरभ गुप्ता, पंकज नंदा,मनोज
मुंडलाना,प्रमोद धीमान,पूजा नंदा,रामगोपाल शर्मा, नीलकमल,भगत सिंह, कुलदीप सिंह,विकास पाल,प्रदीप अग्रवाल,प्रतिभा चौहान, ममता चहल,रवि राणा,सुशील रावत, मनोज नायक,शेखर पुंडीर राणा, मुकेश चमोली,गीता मालिक,अशोक कुमार अग्रवाल,श्रद्धा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर शहीद जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कई स्थानीय समाजसेवियों,शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी राष्ट्रसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
तिरंगा यात्रा का सफल संचालन विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक सहयोग से हुआ। यह आयोजन न केवल एक यादगार पल बना,बल्कि देश की सेवा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति एकजुट सम्मान की भावना को भी सुदृढ़ किया।
