
धनौरी(श्रवण गिरी)।धनौरी में देर रात चोरों ने दो दुकानों के शटर उखाड़ कर हज़ारों रूपये का समान चोरी कर लिया। दुकान मालिक जब सुहब दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। धनौरी जसवावाला रोड पर 100 मीटर की दूरी पर एक प्रोविजनल स्टोर की दुकान जबकि दूसरी दुकान कॉस्मेटिक है । रविवार देर रात चोरों ने प्रोविजनल स्टोर की दुकान का शटर उखाड़ कर हज़ारों रूपये का समान चोरी कर लिया। जबकि दूसरी कॉस्मेटिक की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित दुकानदार शौकीन ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उसकी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था । धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है वारदात को अंजाम देने वाले चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगे।


