
धनौरी(श्रवण गिरी)।धनौरी में संत गुरु रविदास जी की जयंती के पावन पर्व पर सोभायात्रा बड़ी धूम धाम से ढोल नगाड़ो के साथ निकाली गयी इस दौरान झांकियो के साथ साथ पूजा पाठ व् भंडारे का आयोजन भी किया गया। सोभा यात्रा का सुभारम्भ समाज सेवी रवि सैनी ने किया। इस मौके पर ने रवि सैनी ने कहा कि संत रविदास ने सभी जातियो को प्रेम का पाठ पढ़ाया था और हमेशा उन्होंने समाज के उत्थान के लिये कार्य किया उन्होंने युवाओ को संत रविदास के आदर्शो पर चलने के जोर दिया। संत रविदास जी ने समाज के कमजोर लोगो को आगे लाने मे महतवपूर्ण भूमिका अदा की है। सोभायात्रा जसवावाला गाँव की सभी गलियो से होकर रविदास मंदिर पहुंची, जहां मंदिर मे पूजा पाठ किया गया। इसके बाद शोभायात्रा धनौरा की गलियो मे घूमकर धनौरी में यात्रा संपन्न हुई । इस मौके पर पूर्व प्रधान पति राकेश सैनी,जीत प्रधान पति सुधीर सैनी सिंह,सुशील ,तुलसी कुमार,संजय मिस्त्री, रोनित, भूपसिंह, रोमित,सुधीर सैनी,रमेश कुमार,आदित्य कुमार,आयुष,दीपक,संजय कुमार, आदि मौजूद रहे।
