
धनौरी (श्रवण गिरी)। महाशिवरात्रि का त्यौहार बुधवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शिव भक्तों ने अन्न का त्याग करके दिन भर भोले शंकर की पूजा अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिन भर ओम नम: शिवाय का जाप किया। मंदिरों में शिवलिंग का अभिषेक करने वालों की कतारें लगी जबकि शाम को कीर्तन तथा देर रात तक जागरण से भोले बाबा का गुणगान हुआ। सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया हर मंदिर के बाहर लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु हाथ में पूजा की थाली लिए भोले बाबा के दर्शन करने का इंतजार करते दिखे। हरिद्वार से विशेष तौर पर कांवड़ियों से लाए गए गंगाजल से शिव का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके दूध, भांग, धतूरा, बेल पत्र, गंगाजल, दही, शहद तथा फल आदि अर्पित किए। वहीं धूप दीप करके शिव स्रोत और शिव चालीसा का पाठ किया। व्रतधारियों ने आलू, कुटू का आटा, दही व मिष्ठान का भोग लगाकर व्रत खोला। बता दें कि पंचांगों में दोमत होने के कारण इस बार महाशिवरात्रि पर्व दो दिन मंगल व बुधवार को मनाया गया।गंगाजल लेकर आये कावड़ियों के अलावा महिलाओं-पुरूषों व बच्चों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।



