
रुड़की(संदीप तोमर)। हरिद्वार रोड स्थित विजडम वर्ल्ड स्कूल रुड़की की कक्षा 10 की छात्रा तस्मिया अन्सारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 96.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साई प्रोन्नति चौहान ने 95.4%और अल्लाउदीन ने 84.5%अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर ने स्कूल के टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा फल में यह उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने टॉपर्स को प्रेरित करने और उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।
विद्यालय के प्रबंधक भाजपा नेता चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला ने स्कूल के शत-प्रतिशत परिणाम पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी। प्रबंधक ने कहा कि छात्र छात्रों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों दोनों का योगदान है। उन्होंने सफल बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और बेहतर परिणाम लाने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार को इन टॉपर्स और सभी बच्चों पर गर्व है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।



