
रुड़की(संदीप तोमर)। निसंदेह इस बार भी सीबीएसई हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम में बेटियां,बेटों से आगे रही हैं। रिजल्ट आने के बाद से लगातार खबरों के जरिए उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में आज तीन बेटियों की बात करेंगे।
पहली नगर के वरिष्ठ पत्रकार अख्तर मलिक की बेटी नुसरा अख्तर है। सामान्य परिवार की इस गुड़िया ने अपनी लग्न व मेहनत के बूते हाईस्कूल परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह शहर के ग्रीन वे पब्लिक स्कूल की छात्रा है। नुसरा अख्तर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल परिवार की देखरेख को देती है। वह बताती है कि उसके स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी का शिक्षक शिक्षाएं व्यक्तिगत ध्यान रखते हुए पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हैं। हालांकि अख्तर मलिक बताते हैं कि विद्यालय परिवार के शैक्षिक माहौल और घर से मिली मोटिवेशन के कारण नुसरा अख्तर शुरू से ही बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई करती आई है। इसके साथ ही अपनी सहपाठियों के लिए पढ़ाई को लेकर उसका बेहद मददगार स्वभाव उसके नाम के अर्थ अनुरू रहता है। उसे तमाम नगर वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसी कड़ी में दूसरा नाम है श्रद्धा तोमर का। पूर्व सभासद मास्टर कटार सिंह की पौत्री एवं कारोबारी पुष्पेंद्र तोमर की पुत्री श्रद्धा तोमर गणेशपुर निवासी और सेंटएंस स्कूल की छात्रा है। उसने हाईस्कूल में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर घर परिवार के साथ ही स्कूल व गणेशपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुष्पेंद्र तोमर बताते हैं कि उनकी बिटिया पढ़ाई के साथ अन्य खेल कूद आदि गतिविधियों में भी समान रूप से भाग लेती आई है। उसे घर से बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं। विशेष रूप से उसके दादा व माता उसकी शिक्षा पर बहुत ध्यान देते हैं। क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा तोमर और उसके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
इसी प्रकार रुड़की नगर के डीपीएस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा अंशिका भूषण ने दसवीं क्लास में 91% अंक अर्जित कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया। साथ ही अंशिका भूषण ने गणित विषय में 99 अंक एवं साइंस विषय में 95 एवं आईटी विषय में 97 अंक अर्जित किए। इस अवसर पर छात्रा के पिता सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े गर्व का दिन है कि हमारी बिटिया ने इतने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल,शहर एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व का दिन कोई नहीं हो सकता। जिस दिन उसका बालक इस प्रकार की उपलब्धि अपने जीवन में हासिल करे। इस अवसर पर रुड़की नगर के सम्मानित जनों ने बिटिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
