
हरिद्वार(नीति शर्मा)। हरिद्वार की संगीता राणा ने जापान में अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल जीता।
उनकी इस सफलता पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने उनके आवास टिहरी विस्थापित कॉलोनी पहुंचकर स्वागत किया। विधायक आदेश चौहान के कहा कि निश्चित ही संगीता राणा ने अपनी संकल्प शक्ति व कठोर परिश्रम से अपने आप को साबित किया है। इससे देश का हर नागरिक गर्व महसूस कर रहा है।
हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी दी है, केंद्र व प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रयास कर रही हैं। संगीता राणा 69 किलोग्राम वजन वर्ग में लगातार तीन बार स्ट्रांग वुमन के टाइटिल के साथ नेशनल चैंपियनशिप से अलग सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) विश्व चैंपियनशिप में तीन, अलमाटी (कजाकिस्तान) में दो मेडल जीता। देहरादून की एशियाई चैंपियनशिप में ओवर ऑल ट्राफी के साथ दो और नोएडा की ओपन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक जीता।


