
बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)। पुराने पथरी पावर हाउस के पास शुक्रवार शाम तीन युवकों ने एक व्यक्ति से दिनदहाड़े बाइक लूट ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुर्बान निवासी इक्कड़ खुर्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी शिवालिक नगर में दूध की डेरी है।
शुक्रवार शाम डेरी बंद कर अपने भांजे के साथ निजी कलियर जा रहा था। पुराने पथरी पावर हाउस के पास गाड़ी खड़ी कर वह शौच के लिए थोड़ी दूरी पर चला गया। उसका भांजा मोटरसाइकिल के पास खड़ा था। इसी बीच बाइक सवार तीन अज्ञात युवक पहुंचे और भांजे के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब आसपास के लोग आने लगे तो बदमाश मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों से घटना की पूरी जानकारी ली। बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


