
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस विभाग में चल रहे पोर्टलों (सीएम हेल्प लाइन, सीसीटीएनएस पोर्टल आदि) पर प्राप्त शिकायतों, आवेदनों व निराकरण की समीक्षा की गई।
एसएसपी द्वारा पोर्टलों प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व जांचों को समय से पूर्ण करने व अनावश्यक मामलों को लंबित न रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जो भी सूचना/ जांच आख्या समय पर जानी है उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो अधीनस्थों के कार्यों की समय-समय पर साप्ताहिक समीक्षा की जाए।