
बहादराबाद(मनोज चौहान)। थाना पुलिस नगर निकाय चुनाव को लेकर संवेदनशील नजर आ रही है। जिसके चलते हर चौक चौराहे पर मुस्तैद नजर आ रही है। इसी मुस्तैदी के चलते आज बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को एक अवैध बंदूक सिंगल बैरल 12 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल जनपद हरिद्वार द्वारा नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत जनपद के सभी थानों को अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी के दृष्टिगत कल रात्रि में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा आरोपी गुलफाम पुत्र यामीन निवासी डेरा भौंरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को हलवाहेड़ी तिराहे के पास से एक अवैध बंदूक 12 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया है। इसके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर पंजीकृत किया गया है।