
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान तथा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 14 वर्ष एवं 16 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका तथा ओपन पुरुष/महिला वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार से कचहरी चौक से वापस योगस्थली खेल परिसर तक किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 76 बालक एवं 53 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त 19 वर्ष से कम आयु के बालकों की जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में 68 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रमोद चन्द्र पाण्डेय. जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शबाली गुरूंग जिला कीड़ा अधिकारी, प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी, प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, विक्रम सिंह अनुराग राठी सहायक प्रशिक्षक, शिखा बिष्ट, दीपक जोशी सहायक प्रशिक्षक, कॉ० प्र० अनुराग धामन्दा एथलेटिक्स, कॉ० प्र० अक्षत कुकरेती टी०टी०, कॉ० प्र० हाकी परिमिता, आदित्य गुप्ता का०प्र० जूडो, श्री राजन राणा का०प्र० क्रिकेट, शुभम बोहरा का०प्र० फुटबाल, विजय पाल हाँकी प्र०,सौरभ पटवाल, अक्षय राठी मनोज कुमार, एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


