
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।सीधड़ू में खाली जमीन पर बुग्गी खड़ी करने की मामूली बात पर दो लोगों में बहस हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसका एक कान कट गया।
उसे घायल हालत में हरिद्वार रेफर किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सीधड़ू गांव में मदरसे के पास कुछ खाली जमीन पड़ी हुई है। बीते मंगलवार को गांव का अकलीम पुत्र शौकत अली थोड़ी देर के लिए अपनी बुग्गी वहां खड़ी करके कहीं गया था। वापस आया, तो बुग्गी के दोनो पहियों की हवा निकली हुई थी। पास में खेल रहे बच्चों ने पूछने पर बताया कि बगल में रहने वाले बानी पुत्र मिद्दू ने हवा निकाली है। अकलीम ने बानी से मिलकर कारण पूछा तो दोनो में बहस हो गई। आरोप है कि तभी बानी के बेटे इसराइल व सैयाद धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और उन तीनों ने अकलीम पर हमला कर दिया। हमले में अकलीम के सिर पर कई घाव लगे साथ ही उसके एक कान का काफी सारा मांस कटकर गिर गया। वहां से गुजर रहे गांव के नसबुदीन, अमजद ने उसे किसी तरह हमलावरों से बचाया। इसके बाद घायल अकलीम को लक्सर सीएचसी लाया गया, जहां मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे हरिद्वार ले गए हैं।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित के भाई गुलशेर की तहरीर पर आरोपी बानी और उसके दो बेटे इसराइल, सैयाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।