
रुड़की(संदीप तोमर)। ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल महाराज ने बताया की ज्योतिष गुरुकुलम पुरानी तहसील रुड़की में 1 अगस्त 2025 शुक्रवार अष्टमी तिथि को पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन राष्ट्र कल्याण के लिए किया जा रहा है,जिसमें सभी भक्तों से निवेदन है कि आकर के भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें। आचार्य रमेश सेमवाल महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान का पूजन करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर विशेष प्रसन्न होते हैं,उन्होंने कहा कि 11 लीटर गंगाजल और 11 लीटर दुग्ध से भगवान का अभिषेक किया जाएगा,नवग्रह पूजन किया जाएगा। नवग्रह देवताओं का पूजन करने के बाद कलश देवता का पूजन किया जाएगा,भगवान शंकर जी का विशेष पूजन मां पार्वती जी का विशेष पूजन किया जाएगा। 11:00 बजे रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा।
विश्व में आ रही प्राकृतिक आपदाओं को दूर करने के लिए राष्ट्र कल्याण के लिए शत्रु बाधा निवारण के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी। जिनकी कुंडली में कालसर्प योग हो शनि की साडेसाती चल रही हो उन सबके लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। नवग्रह देवताओं का पूजन के बाद महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग इसमें सम्मिलित हों। आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शंकर धरती पर विराजमान होते हैं,जो भी भक्तजन श्रद्धा से भक्ति से भगवान का अभिषेक करता है। भगवान उसे प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा की बेल पत्री,भांग के पेट, दूध,दही,शहद,गंगाजल,घी से विशेष अभिषेक किया जाएगा।


