
हरिद्वार(नीति शर्मा)।– मनीषा हत्याकांड प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर बजरंग वाहिनी दल उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री आशु मलिक के नेतृत्व में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों के सहयोग से आज एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
कैंडल मार्च विश्वविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंहद्वार के साथ संपन्न हुआ।
इस दौरान प्रतिभागियों ने नारे लगाकर दोषियों को शीघ्र कठोर दंड देने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
आयोजन के दौरान बजरंग वाहिनी दल के प्रदेश संगठन मंत्री आशु मलिक जी ने कहा कि मनीषा हत्याकांड समाज की आत्मा को झकझोरने वाला है और इस प्रकरण में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना शासन-प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
कैंडल मार्च में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इसमें मुख्य रूप से आकाश पाल ,जतिन गुज्जर ,आदित्य लक्ष्य हर्षित उदित अवीक पंवार शिवम् राणा हर्षित राणा विशाल बालियान रविकांत अमन त्यागी आर्यन पुनिया कुंज
आदि छात्र और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



