
रुड़की(संदीप तोमर)। आशीर्वाद एनक्लेव सोसायटी स्थित श्री बाला जी ज्योतिष प्रतिष्ठान केंद्र में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। आचार्य रजनीश शास्त्री ने गुरु के महत्व को बताया। जीवन में हर पल हम कुछ न कुछ सीखते हैं और सिखाने वाले लोग सभी हमारे गुरु होते हैं। माँ व्यक्ति के जीवन की प्रथम गुरु होती है। इसी प्रकार से स्त्री के लिए उसका पति ही गुरु होता है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान से मिलाने का कार्य एक सच्चे सद्गुरु ही करते हैं।इस अवसर पर योगेश त्यागी,अरविंद कश्यप,अरुण कश्यप,संगीता, अमित अग्रवाल,अरुण कुमार, गौरव शर्मा,अमित कुमार, विजेन्द्र माहेश्वरी,विशाल आहूजा, विकल जैन,पूनम त्यागी,शशि सैनी,अनुज कुमार,आचार्य गणेश नौटियाल,आचार्य राम विलोचन पैन्यूली,राजेश्वर रोहिला,भरत शब्बरवाल,गुरसरन जुलका, आरती सेन,अमित सेन,अंशुल त्यागी,सोनू लखा,अवधेश आदि भक्तजन उपस्थित रहे।


