
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपते हुए आशंका जताई है कि आरोपित उनकी बेटी की जान को भी खतरा पहुंचा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, पीडि़ता के माता-पिता अपने-अपने कार्य पर गए हुए थे और युवती घर पर अकेली थी। शाम को जब परिजन घर लौटे तो युवती गायब मिली। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवती को दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बलपूर्वक ले गए हैं। जिसमें गांव का एक युवक प्रशीत कुमार शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है युवती की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा।


