
बहादराबाद(मनोज यादव गार्गी)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक बहादराबाद पर एकत्रित हुए क्षत्रीय समाज के लोगों ने राणा सांगा के बारे में हाल ही में राज्यसभा में की गई अपमानजनक टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त किया है।
आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर एकत्र होकर स्थानीय युवाओं व नागरिकों ने सपा के सांसद राम लाल सुमन का पुतला दहन किया और उनके इस बयान को सस्ती लोकप्रियता बटोरना बताया। राणा सांगा,जिन्हें भारतीय इतिहास में उनकी वीरता,साहस और संघर्ष के लिए याद किया जाता है,पर की गई यह टिप्पणी न केवल उनके सम्मान का अपमान है, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास की अवहेलना भी है। राणा सांगा ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की थी, और ऐसे महान योद्धा के खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोहित चौहान ने कहा है कि हम इस अप्रिय टिप्पणी के खिलाफ सख्त विरोध व्यक्त करते हमने हुए सामूहिक पुतला दहन किया है। यह कार्यक्रम न केवल राणा सांगा के सम्मान की रक्षा के लिए है,बल्कि यह हम सभी का संकल्प है कि हम अपने इतिहास, संस्कृति और वीरता का अपमान किसी भी रूप में सहन नहीं करेंगे।और उस संकीर्ण मानसिकता के सांसद पर कठोर कार्यवाही की मांग की।और बताया कि आजकल देश के लिए लड़ने वाले महापुरुषों के सम्मान को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सस्ती लोकप्रियता के लिए नीचा दिखाया जाता हैं और हम देशवासी इन घटनाओं पर शांत नहीं रहेंगे। प्रशासन से भी यह कहना चाहते है कि लोकतंत्र में हम शांति और सद्भावना के साथ अपनी मांग रख रहे है,महापुरुष सर्व समाज के लिए लड़ाई लड़ते थे इसीलिए आज यहां इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग राणा सांगा के अपमान पर आक्रोशित है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहित चौहान भाजपा युवा मोर्चा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय,अखिल चौहान,विवेक चौहान,आलोक राणा,रोहित चौहान, विवेक चौहान,अंकुर चौहान,विभांशु चौहान,रवि चौहान,सूर्य चौहान,विपुल चौहान,विशाल चौहान,अमित राज चौहान,नितिन चौहान, हीरा बिष्ट,आलोक चौहान,अभिनव चौहान, अंशुल, अवि चौहान,अर्चित,शिवांक चौहान,विपिन चौहान,सचिन चौहान सलेमपुर,पवन चौहान,अभिमन्यु चौहान,मयूर प्रताप सिंह, भवित चौहान,अनुराग चौहान,गगन चौहान आदि मौजूद रहे।
