
हरिद्वार(नीति शर्मा)।रामराज ग्रामाद्योग सेवा संस्थान, हरिद्वार द्वारा संचालित ’’देवस्य अभिलाषा’’ वरिष्ठ नागरिक गृह, रावली महदूद, हरिद्वार में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजवीर चौहान, ए.एल.एफ. इंजीनियरिंग कम्पनी सिडकुल के प्लांट हेड कुलतेज सिंह एवं कम्पनी के अन्य अधिकारी गण, सी.एम.आर. ग्रीन टेक्नोलॉजी कम्पनी सिडकुल के प्लांट हेड महेश कुमार त्यागी, एच.आर. हेड ऋषि तिवारी तथा संस्थान की सचिव संजू एवं वरिष्ठ नागरिक गृह में निवासरत वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रोजेक्ट कॉ-ऑर्डिनेटर सी0पी0 शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में गृह में निवास कर रहे वरिष्ठजनों का सम्मान एवं माल्यार्पण करते हुए ए.एल.एफ. इंजीनियरिंग कम्पनी सिडकुल द्वारा उन्हे विशेष किट, गद्दे, फ्रीज, पंखे एवं रैक उपलब्ध कराये गये। साथ ही कम्पनी द्वारा उनके साथ केक काटा गया तथा उनकों सूक्ष्म जलपान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों द्वारा गाने भी गाये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा युवाओं से वरिष्ठजनों का सम्मान करने हेतु आवाहन किया गया।

सी.एम.आर. ग्रीन टेक्नोलॉजी कम्पनी सिडकुल के प्लांट हेड महेश कुमार त्यागी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक गृह को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। ए.एल.एफ. इंजीनियरिंग कम्पनी सिडकुल के प्लांट हेड कुलतेज सिंह द्वारा कहा गया कि हमें रोज वरिष्ठ नागरिक दिवस मानकर इनका सम्मान एवं आदर करना चाहिए। इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजवीर चौहान द्वारा शिवालिक नगर एव ंबी.एच.ई.एल. क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठजनों की सुरक्षा का मामला उठाते हुए कहा गया कि अधिकांश वरिष्ठजनों के बच्चों बाहर जॉब करते है जिसके कारण वरिष्ठजनों द्वारा एकाकी जीवन बिताया जा रहा है तथा उनके बच्चों द्वारा उपलब्ध कराये गये सहायक/सहायिका द्वारा उनका कितना ध्यान रखा जा रहा है ये सभी को पता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा एक बड़ा प्रश्न है। संस्थान की सचिव संजू द्वारा सभी वरिष्ठजनों को स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनायें दी गयी। इस अवसर पर संस्थान के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर सी0 पी0 शर्मा द्वारा कहा गया जिस प्रकार बाल दिवस मनाया जाता है उसी प्रकार विद्यालयों में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाकर छात्रों को वरिष्ठजनों से अच्छा व्यवहार करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। इस कार्यक्रम में गृह के कार्यकर्ता राजेन्द्र शर्मा, नेहा, राखी, नीशू, छाया एवं मिथेलश आदि उपस्थित रहे।



