
बहादराबाद(विकास सैनी)। थाना क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर गांव में अज्ञात चोरों ने घर की घुसकर महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित जितेंद्र कुमार निवासी रोहालकी किशनपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार देर रात करीब एक बजे जब वह घर की गैलरी में खड़े अपने महिंद्रा ट्रैक्टर 575 एक्स को देखने पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब मिला।
शोर मचाने पर आसपास के पड़ोसी एकत्र हुए और घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखकर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर चोरी कर लिया। एसएसआई प्रदीप राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




