
हरिद्वार (अनिल शीर्षवाल)। डीएम मयूर दीक्षित ने जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर तहसीलदार समेत पांच अधिकारियों का वेतन रोक दिया है।
सोमवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन और सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण में लचर रवैया अपनाने पर अधिकारियों का माह जून का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने डीईओ (बेसिक), चकबंदी अधिकारी रुड़की, अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर, तहसीलदार हरिद्वार और तहसीलदार रुड़की की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताकर वेतन रोका है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



