
रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय किसान यूनियन पथिक ने सरस्वती कुंज कालोनी रुडकी हरिद्वार में जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया और वीर विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भाकियू पथिक हरिद्वार जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि विजय सिंह पथिक का असली नाम भूप सिंह गुर्जर था,लेकिन 1915 में लाहौर पडयंत्र मामले में भूप सिंह का नाम आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर विजय सिंह पथिक कर लिया था। पथिक जी के नेतृत्व में चलाए गए बिजोलिया किसान आंदोलन को इतिहासकार देश का पहला सत्याग्रह मानते हैं। विजय सिंह पथिक स्वतंत्रता सेनानी से किसानों और युवाओं को प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन पथिक सरकार से मांग करती है कि वीर विजय सिंह पथिक जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए और पथिक जी के फोटो सरकारी कार्यालयों में लगाई जाये। इस दौरान सुशील सैनी प्रदेश अध्यक्ष उतराखण्ड,सचिन चौधरी जिलाध्यक्ष,सिताब सिंह,बॉबी, बिटटू आदि मौजूद रहे।


