
लक्सर(नीति शर्मा)। वेस्ट मैनेजमेंट (कूड़ा निष्पादन) से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत रचना द्वारा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार, अमनदीप, नीरज , तथा ब्लॉक मिशन मैनेजर नीलम , एरिया कोऑर्डिनेटर कुलदीप सैनी, तथा 10 स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कूड़ा उठान व निस्तारण की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाना था। ब्लॉक मिशन मैनेजर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। साथ ही, तीन दिनों के भीतर सर्वेक्षण कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ग्राम स्तर पर कूड़ा एकत्र करने, उसका पृथक्करण व सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित करेंगी। यह पहल स्वच्छता मिशन और सतत ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।

