
पिरान कलियर(श्रवण गिरी)।क्षेत्र के शेफ़ील्ड स्कूल रुड़की में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अनुभूति समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एसपी देहात शेखर चंद्र शुयाल ,हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या चेयरमैन राहुल विश्नोई ,निदेशक डी के शर्मा ,एसओ दिलवर सिंह नेगी और प्रधानचार्य रुचि रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर बच्चों ने स्वागतगान कर गणेश वंदना से किया। समारोह में बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभा के हुनर दिखाए। छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड की परंपरागत पोशाक में गढ़वाली ,राजस्थानी ,और बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं छात्रों ने मंच पर नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे नाटक की प्रस्तुति देकर समारोह में आए हुए अभिभावकों और मुख्यातिथियों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी देहात शेखर चंद्र शुयाल और जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या ने छात्रों को शिक्षा के बारे में जानकारी दी। और उनकी हौसला अफजाई की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता हैं। स्कूल की प्रधानचार्य डॉक्टर रुचि रावत ने कहा शैफील्ड स्कूल के छात्रों ने नेशनल स्तर पर पुरुस्कार भी जीते हैं।उन्होंने कहा कि शेफील्ड स्कुल एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल है।शेफील्ड स्कूल में समय समय पर भिन्न भिन्न कार्यक्रम भी किए जाते है।
