
हरिद्वार(नीति शर्मा)। कश्मीर में निर्दोष और निहत्थे नागरिकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के विरोध में बुधवार को सद्गुरु कृपा धाम सेवा ट्रस्ट आश्रम, वार्ड नंबर 1 में श्रद्धांजलि एवं आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भक्तगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभा में हमले में शहीद हुए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित जनसमूह ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
सभा में यह मांग उठाई गई कि ऐसे कायराना हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी तत्वों को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की नृशंसता करने का साहस न कर सके।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख श्रद्धालु व समाजसेवियों में
हनुमान दास महाराज,अधिवक्ता अंकित चौधरी ,पवन कुमार सिंघानिया, प्रीति गौड़ गीता सिंघानिया (छत्तीसगढ़), मालती तिवारी,सुमन तिवारी,मेनका शर्मा, दीपा जोशी, मुकेश पुरी,राजेश पुरी ,अनीता भाटी , प्रिया राठी,नेहा चौधरी, दीपा सैनी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
