
हरिद्वार(नीति शर्मा)। सर्व सिद्धि कला केंद्र टिहरी विस्थापित ज्वालापुर कि ओर से द्वारा गत वर्षों की भांति ब्रहस्पतिवर को दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वालापुर में कांवड़ सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों को फल वितरित किए। सर्व सिद्धि कला केंद्र कि संस्थिपिका शिवांगी शर्मा ने कहा कि संस्था ने कांवड़ शिविर लगाकर पुण्य का कार्य किया है!
उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा कर पुण्य मिलता है! संस्था कि उपाध्यक्ष नीति शर्मा ने कहा कि संस्था जनहित कार्यों को करती चली आ रही है और करती रहेगी। शिव भक्तों की सेवा नारायण सेवा के बराबर है।
उन्होंने कहा कि संस्था आने वाले समय में जनहित कार्यों में और तेजी लाएगी।इस दौरान सचिव रूपाली , विपिन शर्मा ,योगेश यादव ,नवनीत चौधरी ,संजय धीमान आदि मौजूद रहे।



