
बहादराबाद(मनोज यादव)।अशोक सिंघल सेवाधाम वात्सल्य वाटिका बहादराबाद हरिद्वार मे 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । वात्सल्य वाटिका के बालकों ने घोष बजाकर अतिथि जनो का स्वागत किया । वात्सल्य वाटिका प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्र जी ने अतिथियों के साथ ध्वज फहराया ।
माँ सरस्वती के समक्ष अतिथीगणों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । बालकों ने सामूहिक वंदना की । मंच पर मुख्य अतिथि के रूप मे महिला प्रमुख श्रीमती नीता नैय्यर जी उपस्थित रही । अन्य मंचासीन अतिथियों मे डा. श्रीमती संगीता शर्मा जी, श्रीमती विमलेश गौड़ जी, श्री राजेश कुमार जी , श्री तेलुराम जी , एवं प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । बालकों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथीगणों का स्वागत किया । वात्सल्य वाटिका के नन्हे बच्चों ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर संस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा सभी को आजादी के रंग मे रंग दिया । कम्प्यूटर प्रशिक्षिका श्रीमती सोनी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये , श्रीमती नीता नैय्यर जी , एवम श्रीमती विमलेश गौड़ जी ने भी वात्सल्य वाटिका के बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया, श्री राजेश जी ने खेल मे प्रतिभाग करनें वाले सभी खिलाडियों की प्रशंसा की और सभी को खेल ड्रेस वितरित की । श्री प्रदीप मिश्रा जी ने वात्सल्य वाटिका द्वारा संचालित संस्कार शालाओं एवं यशोदा योजना , एवं चिकित्सालय आदि की वर्तमान स्थिति एवं भावी योजनाओं से सभी को अवगत कराया । और वात्सल्य वाटिका के बालकों को नयी ऊर्जा और उमंग के साथ अपने उद्देश्य के लिए बढ़ते रहने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह जी ने किया , कार्यक्रम को सफल रूप प्रदान करने मे वात्सल्य वाटिका स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया । राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।


