
रुड़की(संदीप तोमर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी रहे स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता बाउजी की स्मृति में कावड़ शिविर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। यह धार्मिक आयोजन 12 जुलाई 2025 से प्रभु इच्छा तक चलेगा,जिसमें दिन-रात शिव भक्तो की सेवा होगी।
स्व.रामबिहारी गुप्ता के सुपुत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी सचिन गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी पूजा गुप्ता ने आयोजन में सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि वह सभी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। कावड़ शिविर और विशाल भंडारा में सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है।

यह आयोजन न केवल शिवभक्तो की सेवा के लिए है। बल्कि यह एक अवसर भी है,जब हम सभी एक साथ आकर भगवान शिव की भक्ति में लीन हो सकते हैं।
भोले बाबा की जय बोलते हुए सचिन गुप्ता व पूजा गुप्ता ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम सभी का इंतजार कर रहे हैं और आशा करते हैं कि आप इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएंगे। कांवड़ सेवा शिविर व विशाल भंडारा प्रतिवर्ष की भांति नहर किनारा सोलानी पार्क रुड़की पर 12 जुलाई से शुरू होगा,जो प्रभु इच्छा तक चलेगा।




