
धनौरी(श्रवण गिरी)।शनिवार को क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। हनुमान भक्तो ने ढोल नगाड़ों डी जे के साथ गली मोहल्लों में प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली सुबह से ही श्रद्धालु प्रसाद व पूजा सामग्री के लिए हनुमान जी के मंदिरों में वंदना व पूजा-अर्चना करने पहुँचते नजर आए ।मंदिरों में संगीतमय रामायण का पाठ में भारी संख्या में भक्त पहुंचे। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उल्लास नजर आया।
हनुमान जन्मोत्सव पर प्रभु हनुमान की हुई आरती।
भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र में उत्साह और भक्ति मय वातावरण देखने को मिला। विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना आंरभ हो गई थी। इस दौरान दिनभर मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामायण पाठ तथा भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा। हवन पूजन के बाद भंडारे और प्रसाद वितरण हुआ।


