
हरिद्वार (अनिल शीर्षवाल)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में विशिष्ट कार्य एवं सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा देने वाले हरिद्वार के पुलिस कप्तान सहित सात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपद हरिद्वार में तैनात सात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिये ”राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक”, पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ”गोल्ड” एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ”सिल्वर” हेतु चुना गया। इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को देहरादून में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य हेतु) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तथा लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को प्रदान किया गया।पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ (सेवा के आधार पर) राकेश रावत, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार ने प्राप्त किया।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ (विशिष्ट कार्य हेतु)नरेश सिंह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, हरिद्वार को दिया गया।

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (सेवा के आधार पर) मोहिनी देवी, अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, हरिद्वार ने तथा पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) वसीम अकरम, आरक्षी 648 नागरिक पुलिस को दिया गया।
परेड ग्राउंड देहादून में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
