
लंढौरा(नीति शर्मा) । चमनलाल महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 28 अगस्त,2025 को पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्र लेखन केवल शब्दों का संकलन नहीं है, बल्कि यह हमारी भावनाओं, विचारों और व्यक्तित्व का दर्पण है। यह एक ऐसा माध्यम है जो हमें अपनी बात को प्रभावी ढंग से व्यक्त करना सिखाता है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हिंदी हमारी पहचान है और हमें इस भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। आज की यह प्रतियोगिता इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है। हिंदी विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं l सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
प्रतियोगिता में बी.ए.एवं बी.काम के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य पत्र लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक और साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा डा. अनीता शर्मा संस्कृत विभाग द्वारा किया गया।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि पत्र लेखन एक महत्वपूर्ण कला है जो डिजिटल युग में भी प्रासंगिक है।
यह प्रतियोगिता न केवल एक साहित्यिक आयोजन थी, बल्कि इसने विद्यार्थियों को अपनी लेखन शैली को निखारने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया। जिसमें प्रथम स्थान पर सुहानी द्वितीय स्थान पर उर्वशी व तृतीय स्थान पर दीक्षा ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मीरा चौरसिया व सह-संयोजक आशुतोष शर्मा में सभी छात्र- छात्राओं को आगामी हिंदी दिवस पर भी इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए आवाहन किया ।


