
हरिद्वार(नीति शर्मा)।हिंदू जागरण मंच हरिद्वार द्वारा रुड़की स्थित चकबंदी”विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार कृषकों के प्रति अभद्र व्यवहार मंगलौर चकबंदी विभाग में तैनात चकबंदी के लेखपाल वीरेंद्र कुमार जो की पूर्व में”भी विजिलेंस टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।जो कि सजा भुगत कर सजायाफता लेखपाल वीरेंद्र कुमार को अधिकारियों द्वारा दो दो मौजा”के लेखपाल की गलत तरीके से”जिम्मेदारी देने को लेकर हरिद्वार के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को चकबंदी लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया ।इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच हरिद्वार के जिला संयोजक भानु त्यागी , जिला सहसंयोजक उत्तम सैनी , जिला संपर्क प्रमुख अमित, मंगलौर नगर संयोजक आलोक शर्मा, लेखराज सैनी आदि उपस्थित रहे!