
रुड़की(संदीप तोमर)। शहर के रामनगर निवासी युवा समाजसेवी हेमंत मेंहदीरत्ता ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। जो भी उनके कृत्य की जानकारी पा रहा है,वह उनकी सराहना कर रहा है।
दरअसल कल रामनगर क्षेत्र में एक पैथ लैब की ओर से रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया था। हेमंत मेंहदीरत्ता इस शिविर में बतौर स्वयं सेवक कार्य कर रहे थे। रामनगर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कारोबारी ओमप्रकाश सेठी इस शिविर में रक्त जांच कराने गए थे। इस दौरान उनका एक लाख से ज्यादा कीमत का सैमसंग फोल्ड 5 फोन वहीं छुट गया। उन्हें फोन गुम होने का पता भी घर आकर चला,वह फोन की तलाश ने शिविर की ओर जाने ही वाले थे कि हेमंत मेंहदीरत्ता उनका फोन लेकर घर पहुंच गए। दरअसल ये फोन शिविर में हेमंत को नीचे पड़ा हुआ मिल गया था,इस पर आए किसी व्यक्ति के फोन से उन्हें जानकारी हुई कि फोन ओमप्रकाश सेठी का है। वह उनसे परिचित थे तो उनके घर पहुंचकर फोन उन्हें थमा दिया। इससे ओमप्रकाश सेठी को बड़ी खुशी मिली। सेठी के अनुसार फोन कीमत के हिसाब से कहीं ज्यादा इसलिए महत्वपूर्ण था कि इसमें उनके कारोबारी हिसाब समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि फोन वापसी के रूप में हेमंत ने उन्हें बड़ा गिफ्ट प्रदान किया है। हेमंत के इस कार्य की जो भी जानकारी पा रहा वह उनकी सराहना कर रहा है।






