
लक्सर( श्रवण गिरी)। 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट ने विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर पशु सुरक्षा और पशु उपचार की दी जानकारी।
प्रदेश में संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। 1962 की टीम के द्वारा विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को जानवरों के कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पशु उपचार के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
लक्सर से 1962 एम्बुलेंस पर तैनात डॉक्टर जगविन्दर सिंह ने अपनी टीम में शामिल पैरावेट जयवीर सिंह व वाहन चालक विशाल कुमार के साथ मे गाँव गाँव पहुँच कर पशु क्रूरता ,उपेक्षा और अनुचित व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
जिला प्रभारी नीला सिंह द्वारा बताया गया कि हरिद्वार जिले में पाँच 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट निशुल्क संचालित की जा रही है। यह टीम गांव गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में समर्पित कार्य कर रही है। यह मोबाइल यूनिट न केवल बीमार पशुओं का समय पर इलाज कर रही है बल्कि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला प्रभारी द्वारा यह भी बता या गया कि पूरे प्रदेश में अभी तक इस 1962 MVU के द्वारा 3.5 लाख से अधिक पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया है।