हरिद्वार(सत्यम चौहान)।समाज सेवी व पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने सीएम हेल्प लाइन पर सिडकुल हरिद्वार की खराब सड़को को सही कराने की मांग की है।अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ साथ RM सिडकुल व GM सिडकुल को भी अवगत कराया कि सिडकुल हरिद्वार की आंतरिक सड़कों के हालात बहुत खराब स्थिति में है। पूरे सिडकुल की सड़कों में बहुत गहरे गहरे गड्ढे हुए पड़ें हैं।
खराब सड़कों के कारण प्रतिदिन भयंकर दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसके कारण कईं लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
सिडकुल सभी औधोगिक इकाइयों से सालाना फीस के साथ साथ अन्य तरह के शुल्क भी वसूलता है तब भी वह अपने यहां स्थापित उद्योगों को ना तो बेहतर सड़क दे पा रहा है और ना ही अन्य तरह की सुविधा दे पा रहा है। जिसके कारण उद्योगों के मालिकों के साथ साथ उद्योगों में कार्य करने वाले कामगारों में राज्य सरकार व विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष पनप रहा है।