धनौरी(श्रवण गिरी)।रविवार को धनौरी घाड क्षेत्र में रोड़ पर बैक्सी मोबिलिटी ई-रिक्शा शोरूम का उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि धनौरी घाड़ क्षेत्र का केंद्र बिंदु है यहां ईरिक्शा शोरूम खुलने से आस पास के गावों के लोगो को बड़ा लाभ मिलेगा। वही डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे है। अब बैट्री से चलने बाले ई रिक्शा के आ जाने से लोगों को राहत मिलेगी। शोरुम के ऑनर पूर्व प्रधान जोधाराज सैनी ने बताया कि हमारे शोरुम से फाइनेंस, सस्ती किस्त,अच्छी सर्विस, आदि सुविधाएं लोगों मिलेगी। इस मौके पर अश्वनी सैनी, प्रमोद कुमार, नाजिम त्यागी, इस्तेकार अली, कृष्णपुरी, सुभाष सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।