
हरिद्वार(नीति शर्मा)।सर्व सिद्धि कलाँ केंद्र समिति (रजि) की ओर गरीब अनाथ बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।सर्व सिद्धि कलाँ केंद्र समिति (रजि)टिहरी विस्थापित रानीपुर की ओर से गरीब और अनाथ बच्चों के लिए कढ़ी चावल एवं फल आहार ,खाद्यय सामग्री का वितरण किया गया।सर्व सिद्धि कलाँ केंद्र समिति की संस्थापिका /अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि हमारी समिति गरीब ,अनाथ जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रतिमाह खाद्यय सामग्री एवं जरूरत की सामग्रियों का वितरण करती है।सोमवार को भी हरिद्वार की विभिन्न कालोनियों के जरूरतमंद बच्चों को कढ़ी चावल एवं अन्य खाद सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान उपाध्यक्ष नीति शर्मा,सचिव रुपाली शर्मा,सह सचिव भूपेंद्र चौधरी, अंकित,विक्की ,रत्ना, साधना, संतोषी, ज्योति,सोनम, मधु रानी ,ऋतु ,अग्रिमा,अग्र आदि मौजूद रहे।

