
रुड़की(संदीप तोमर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष 23 मार्च को पूरा हो रहे हैं। ये तीन वर्ष गौरवपूर्ण व ऐतिहासिक महत्व के हैं और इस अवसर पर पूरे प्रदेश में 22 मार्च से 30 मार्च तक जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम होंगे।इन कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करेगी ।
यह जानकारी दायित्वधारी डॉ देवेंद्र भसीन ने आज यहाँ पत्रकार सम्मेलन में दी । उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल व उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष 23 मार्च को पूरा हो रहे हैं । ये तीन वर्ष ऐतिहासिक महत्व के हैं और गौरवपूर्ण है । डॉ भसीन ने बताया कि इन तीन वर्षों को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार सेवा थीम पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें भाजपा अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने के साथ सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं और 30 मार्च तक चलेंगे । 22 मार्च को मुख्यमंत्री अल्मोडा में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे ।इसके बाद 23 मार्च को सेवा दिवस मनाया जाएगा । इस दिन देहरादून में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे जिसे जनता ब्लॉक स्तर पर लाईव देख व सुन सकेगी । इस अवसर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा और स्वास्थ्य शिविर व बहु उद्देश्य शिविर भी लगाए जाएंगे ।
डॉ भसीन ने बताया कि बताया कि इसके पश्चात 30 मार्च तक प्रदेश के सभी ब्लॉकों में विभिन्न सेवा शिविर आयोजित होंगे इनमें स्वास्थ्य परीक्षण रक्तदान शिविर व जनता से जुड़े विभिन्न कार्यों को यथास्थान पूरा करने के लिए बहु उद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे ।इन शिविरों में संबंधित ब्लॉक की जनता भाग लेगी और उपस्थित अधिकारी उनकी समस्याओं का करेंगे ।
उनका कहना था कि ये तीन वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष सेवा,सुशासन व विकास के वर्ष है।
यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे युवा व हर वर्ग के प्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णयों वाला है जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है ।ऐसे निर्णयों में एक तरफ़ समान नागरिक संहिता यूसीसी और सशक्त भू क़ानून हैं तो दूसरी ओर नक़ल विरोधी, दंगा विरोधी , महिला आरक्षण, राज्य आंदोलन कारी आरक्षण आदि शामिल हैं। यूसीसी पर तो विदेशों में भी चर्चा हो रही है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने बताया कि ये तीन वर्ष उत्तराखंड के तेज व चहुंमुखी विकास, मातृ शक्ति के सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोज़गार,पूर्व सैनिकों,किसानों, व्यापारियों , समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के वर्ष रहे हैं। ये तीन वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कथन को पूरा करने वाले हैं कि वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक होगा ।
उत्तराखण्ड की संस्कृति वह स्वरुप की रक्षा के लिए राज्य में जबरन अथवा धोखा दे कर धर्म परिवर्तन करने पर कड़े दंड की व्यवस्था की गयी है! साथ ही बाहरी अवांछित लोगों की पहचान को लेकर सत्यापन अभियान चलाये जाते हैं! राज्य में लैंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद आदि प्रदेश वह सनातन विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। प्रेस वार्ता में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, पूर्व राज्य मंत्री डा रामपाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, मनोज कुमार, आदेश सैनी विकास प्रजापति, दीपक पांडे, संदीप पंवार, धर्मवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
